Friday, November 23, 2007

कोलकाता के कर्फ्यू का क्या कारण?


बंगाल में दंगा फसाद करने के कोई कारण नजर नहीं आते. वहाँ तब भी दंगे नहीं हुए जब सबसे ज्यादा होने की सम्भावना थी.

इस बार ऐसा क्या हुआ? वामपंथी वैसे भी अल्पसंख्यको का विशेष ध्यान रखते है. देशद्रोह की हद तक जा कर बंगलादेशीयों को संरक्षण मिलता रहा है. नंदीग्राम में जो हुआ सो हुआ मगर खुद वामपंथी ही अपनी विचारधारा से उपर उठ कर नंदीग्राम वासीयों के साथ खड़े दिखे. उन्हे अकेला नहीं छोड़ा, वे कोई कश्मीरी पंडित या गोदरा में मरने वाले तो थे नहीं जो कोई आंसू बहाने वाला ही ना मिलता. एक पूरी जमात उनके लिए लिखने, दिखाने, प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आयी. और कोई क्या कर सकता है? न्याय के लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ ही तो सकते है.

तो बुद्धदेवजी की सरकार के अलावा सभी कोई अल्पसंख्यको के साथ खड़ा नजर आ रहा था. ऐसे में दंगा फसाद करने की बात समझ में नहीं आती. इधर मामला नंदीग्राम का नहीं तस्लिमाजी का भी है. कट्टरपंथी उन्हे बर्दास्त नहीं कर पा रहे. वैसे तस्लिमाजी ने हिन्दू कट्टरपंथीयों पर भी खुब लिखा है. लज्जा में ठाकरे से लेकर आडवाणीजी तक पर लिखा है. मगर कोई हिन्दू उन्हे बाहर निकालने की बात नहीं करता. उलटा भाजपा की सरकार वाले राज्य में उन्हे शरण मिली हुई है.

बंगाल जैसे धर्मनिरपेक्ष राज्य में रह कर भी मुसलमानो की कट्टरपंथी सोच नहीं बदली है, दूध पिलाने से साँप जहर पैदा करना कहाँ छोड़ता है?

Read more...

Saturday, November 17, 2007

बुद्धदेव बनाम नरेन्द्र भाई

ढ़ाई आखर वाले भाई ने कहा अंतर बताओ, फिर तुलना करने लगे. उन्होने समानता बताई, हम अंतर बताय देते है.

बूद्धदेव बेशर्मी से जो हुआ उसे जायज बताते है, नरेन्द्रभाई में इतनी शर्म है.

नरेन्द्र भाई के नैतृत्व में गुजरात “द्रुतगामी मार्ग” जैसा है, बुद्धदेव का बंगाल गतिअवरोधक समान है.

गुजरात की विकास दर सकल भारत की तुलना में ज्यादा है, बंगाल एक बन्द प्रदेश है.

नरेन्द्रभाई के गुजरात में लोग भूखे नहीं मरते, बुद्धदेव के बंगाल में खाने को लेकर दंगे होते है.

नरेन्द्रभाई विकास के नाम पर चुनाव लड़ते है, बुद्धदेव इसी मुद्दे पर लड़कर दिखाये.

गुजरात में मुसलमानों के पास हिन्दुओ से ज्यादा जमीन है, अन्य प्रांतों के मुकाबले ज्यादा समृद्ध है, बुद्धदेव के राज्य में उनकी आर्थिक स्थिती कैसी है? पता कर लो.

बाकि समानताएं तलाशनी हो तो गधे और ब्लॉगर में भी बहुत सी समानताएं है, तो दोनो एक है?

Read more...

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP