Thursday, January 17, 2008

आ रहा है फिर एक गुजराती?

गाँधी और पटेल के रूप में गुजरात ने देश को महत्त्वपूर्ण नेता दिये थे। ऐसे ही गुजराती क्रांतिकारी थे श्यामजीकृष्ण वर्मा जो वीर सावरकर और मदनलाल ढींगरा के गुरू भी थे।

पटेल को नेहरू की महत्त्वाकाँक्षाओं ने प्रधानमंत्रि नहीं बनने दिया, फिर दुसरे गुजराती मोरारजीभाई जरूर प्रधानमंत्री पद तक पहूँचे मगर अल्पकाल के लिए ही।

अब एक और गुजराती आने वाले समय में भारत का नैतृत्व कर सकता है, नरेन्द्र भाई मोदी। नरेन्द्र भाई न केवल अपने राज्य में लोकप्रिय है राज्य से बाहर भी भारी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं। राजस्थान में वे वसुंधराजी से ज्यादा लोकप्रिय है तो, महाराष्ट्र में भी खासे लोकप्रिय है। खबर है की हाल ही के उनके महाराष्ट्र दौरे में प्रधानमंत्री-कक्षा की सुरक्षा दी गई थी। कर्णाटक में भी उनकी लोकप्रियता को भाजपा भूनाने को तैयार है।

तो क्या मान लें भारत का नैतृत्व आने वाले वाले समय में एक गुजराती करेगा, फिर किसी की छाती पर साँप लौटे तो लौटे।

Thursday, January 10, 2008

चित्रकार हुसैन हाजिर हो....

दिल्ली के एक न्यायालय ने भारत माता तथा हिंदू देवताओं के अश्लील चित्रण से संबंधित एक मामले में (तरह-तरह की कानूनी गलियाँ निकालकर बचते आए) हुसैन को निजी तौर हाजिर होने का नोटिस दिया है।

ज्ञात रहे अपने आपको मुकदमों से बचाने के लिए हुसैन सउदी अरब में रह रहे हैं।

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP