Thursday, July 10, 2008

दो जगह, दोनो ही वामपंथी मगर कितना फर्क

दो जगह, दोनो ही वामपंथी और दो अलग अलग तरह के निर्णय.

नेपाल के सीपीएन (माओवादी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने कहा कि नेपाल की नई व्यवस्था में देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे मुसलमानों को विशेष अधिकार दिए जाने चाहिए. यानी धर्म को अफिम मानने वाले देश के लोगो को नागरिक के रूप में नहीं उनके धर्म के आधार पर देखते है. यही बात वहाँ हिंदुओं के लिए कही जाती तो घोर साम्प्रदायिक बात होती. खैर भारतीय हो या नेपाली, वामपंथी आखिर है तो एक ही नस्ल के.

अब बात दुसरी नस्ल के कथित वामपंथीयों की. खबर है चीन से. चीन के उत्तर पश्चिमी मुसलमान बहुल जिनझियांग स्वायत्त इलाके में पुलिस की गोली से 5 लोग मारे गए. पुलिस का आरोप है कि ये बहुसंख्यक हान संप्रदाय के खिलाफ जिहाद में शामिल थे.

अपने आकाओ से कुछ सिखेंगे भारतीय व नेपाली वामपंथी?

Read more...

Wednesday, July 9, 2008

विधायक पर नक्सली हमले में 3 मरे

झारखंड के पूर्व मंत्री और जद-यू के वर्तमान विधायक रमेश सिंह मुंडा और तीन अन्य की जिले के बंहातू गांव के निकट बुंडू में संदिग्ध नक्सलियों ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

53 वर्षीय मुंडा राज्य के तमार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

Read more...

Tuesday, July 1, 2008

नक्सली हमला, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर बुंदू क्षेत्र में डीएसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और दो कांस्टेबल की हत्या कर दी।

Read more...

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP