Wednesday, July 11, 2007

अंकल, इतिहास पुरूष कैसे होते है?

अंकल अंकल ये हेस्टोरिकल परसन कैसे होते है?

बेटा, इतिहास पुरूष संवेदनशील, सम्मानित और बहुपक्षीय सोच वाले होते थे. मगर आने वाले युग पुरूष जरा अलग किस्म के होंगे.

ये कैसे होंगे अंकल?

बेटा अब इतिहास में उन्ही का नाम लिखा जाएगा, जो अपने आप को ही सही समझेंगे तथा दूसरों को गलत साबित करने में अपनी उर्जा लगा देंगे.

अभी पूरा क्लियर नहीं समझा अंकल, और गुड़-थिंग बताओ हेस्टोरिकल परसन की.

बेटा वे अपने जैसो के अलावा किसी को मनुष्य नहीं समझेंगे.

और अंकल

और वे गालियों को संस्कार मानेंगे.

और अंकल

और बेटा इनमें से कुछ किसी को मारने की धमकी देगें और कुछ उनका समर्थन करेंगे.

बस अंकल इतना ही काफी है. मैं समझ गया हमारे इतिहास पुरूष कैसे होंगे.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP