अंतुले को मैडम का अभयदान
शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री निवास पर मंत्रिमण्डल की बैठक हुई जिसमें कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री, विदेशमंत्री, रक्षामंत्री व अपने सलाहकार अहमद पटेल के साथ मंत्रणा की और मुस्लिम संगठनों के बीच अंतुले के बयान को मिल रहे समर्थन को देखते हुए फिलहाल उसकी बर्खास्तगी को टाल दिया है। अब सोमवार-मंगलवार तक प्रणब मूखर्जी का बयान आने की आशा है। अगर दबाव में अंतुले से इस्तिफा लेना भी पड़ा तो उसे महत्त्वपूर्ण जगह दी जाएगी।
देशवासियों की भावनाओं पर अल्पसंख्यकों का समर्थन भारी पड़ा। शाबास सोनिया। नेहरू का अधूरा छोड़ा काम दुसरा विभाजन आप ही करोगी।
4 comments:
केवल १४% लोग ८५% जनता पर भारी है, अब हिन्दू ही सोचे की आखिर क्यों ? हिन्दू एकता समय की पुकार ..
क्या भूल गए की महाराष्ट्र में कांग्रेस की ही सरकार है अंतुले साहब ! STF, सरकार के आदेश पर ही काम करती है सो करकरे ऐसे स्थान पर जाने के आदेश गैर-मुसलमान ने नहीं आपने ही दिए होंगे sir!
सोनिया जी सत्ता के आखिरी दिन बचे हैं आपके लिए, जितनी हो सके हिन्दू मुखालिफत कर लें ..
आपको को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
Post a Comment