Saturday, November 17, 2007

बुद्धदेव बनाम नरेन्द्र भाई

ढ़ाई आखर वाले भाई ने कहा अंतर बताओ, फिर तुलना करने लगे. उन्होने समानता बताई, हम अंतर बताय देते है.

बूद्धदेव बेशर्मी से जो हुआ उसे जायज बताते है, नरेन्द्रभाई में इतनी शर्म है.

नरेन्द्र भाई के नैतृत्व में गुजरात “द्रुतगामी मार्ग” जैसा है, बुद्धदेव का बंगाल गतिअवरोधक समान है.

गुजरात की विकास दर सकल भारत की तुलना में ज्यादा है, बंगाल एक बन्द प्रदेश है.

नरेन्द्रभाई के गुजरात में लोग भूखे नहीं मरते, बुद्धदेव के बंगाल में खाने को लेकर दंगे होते है.

नरेन्द्रभाई विकास के नाम पर चुनाव लड़ते है, बुद्धदेव इसी मुद्दे पर लड़कर दिखाये.

गुजरात में मुसलमानों के पास हिन्दुओ से ज्यादा जमीन है, अन्य प्रांतों के मुकाबले ज्यादा समृद्ध है, बुद्धदेव के राज्य में उनकी आर्थिक स्थिती कैसी है? पता कर लो.

बाकि समानताएं तलाशनी हो तो गधे और ब्लॉगर में भी बहुत सी समानताएं है, तो दोनो एक है?

3 comments:

भुवन भास्कर November 17, 2007 at 5:09 AM  

नटराज भाई, आप तो छा गए। वाह, क्या अंतर बताया है आपने। हिन्दी जगत में आपका योगदान और हिन्दी के प्रति आपका प्रेम हर हिन्दुस्थानी का मन गदगद कर देता है।

drdhabhai November 17, 2007 at 7:50 AM  

यदि किसी झूठ को सौ बार बोला जाये तो बह सच हो जाता है यह कहावत सच करने में लगें हैं सब सैक्यूलर भाई ,पर लगता है वे कर नहीं पाये हैं.

अनुनाद सिंह November 18, 2007 at 2:35 AM  

आपने विकास को गाली देने वालों की अच्छी खबर ली है। बढ़िया लगा।

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP