अब हूसैन पर फिल्म नहीं दिखाई जाएगी
सुचना व प्रसारण मंत्रालय के फिल्म डिविजन के उच्चाधिकारी के मुम्बई में कहा है कि अब हिन्दु देवाताओं के दूषित चित्र बनाने वाले चित्रकार हूसैन पर बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म 39वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में नहीं दिखाई जाएगी। ज्ञात रहे कुछ हिन्दू संगठन इसका विरोध कर रहे थे।