आमी चीन के भालो बासी
बंगाल की वामपंथी सरकार ने देशी कम्पनी को बाहर का रास्ता दिखा, चीनी कम्पनी को गले लगाया है? एक खबर के अनुसार बहुत सम्भव है कि अब चीन की कार सिंगूर से निकले। ज्ञात रहे, वामपंथियों के लिए चीन की कम्पनियाँ बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ नहीं मानी जाती और न वे पूँजीवादी होती है।
2 comments:
कोमरेड ना मानते, देश-धर्म अनुबन्ध.
चीन हमारा बन्धु है, चाहे डाले फ़न्द.
चाहे डाले फ़न्द,भले ले ले हिमाला.
लाल सलाम भेजते हैं, करके मुँह काला.
कह साधक कवि,सिंगुर टाटा नहीं जानते.
देश-धर्म अनुबन्ध, कोमरेड नहीं मानते.
कोमरेड ना मानते, देश-धर्म अनुबन्ध.
चीन हमारा बन्धु है, चाहे डाले फ़न्द.
चाहे डाले फ़न्द,भले ले ले हिमाला.
लाल सलाम भेजते हैं, करके मुँह काला.
कह साधक कवि,सिंगुर टाटा नहीं जानते.
देश-धर्म अनुबन्ध, कोमरेड नहीं मानते.
Post a Comment